उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी डीजीपी ने प्रदेश के हर पुलिस थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाने के दिए आदेश - थानों पर महिला हेल्प डेस्क

यूपी के पुलिस थानों में फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं को अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए यूपी डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने प्रदेश के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाने के आदेश जारी किए हैं. अब फरियादी महिलाएं बिना संकोच अपनी बातें डेस्क से शेयर कर सकेंगी. महिलाओं की शिकायतें दर्ज होंगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना.

By

Published : Oct 17, 2020, 9:37 PM IST

लखनऊः देश-प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ हिंसा, अत्याचार और आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की बात करें तो महिला अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार आए-दिन विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. इस पर अमल करते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रदेश के हर थाने में महिलाओं की फरियाद सुनने के लिए महिला हेल्थ डेस्क बनाए जाने के आदेश जारी किए हैं. डीजीपी ने बताया कि हेल्प डेस्क पर फरियादी महिलाओं की सुनवाई होगी. समय से उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा.

अधिकारियों के नाम और नंबर कंप्यूटर में किए जाएंगे दर्ज
डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि रिसेप्शन पूरी तरह से कंप्यूटराइज रहेगा. प्रशिक्षित महिला आरक्षियों द्वारा ऑपरेटर संचालित किया जाएगा. जनपद के सभी पुलिस थाने से जुड़े सभी सरकारी व गैर सरकारी विभाग और संस्थानों से अधिकारियों के नाम, उनके मोबाइल नम्बर और जगह का विवरण दर्ज किया जाएगा.

सुविधाओं से लैस होगा महिला हेल्प डेस्क
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के हर पुलिस थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाने के आदेश दिए गए हैं. फरियादी महिलाओं को असुविधा न हो इसके लिए महिला हेल्प डेस्क को कई तरह की सुविधाओं से लैस किया जाएगा. पारदर्शी रूम कम्प्यूटर, टेलीफोन, पंखे और सीसीटीवी से युक्त रहेगा. रूम में फरियादियों के बैठने, शिकायतें लिखने के लिए स्टेशनरी और पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी. गार्ड भी तैनात किया जाएगा.

3 शिफ्टों में लगेगी ड्यूटी
डेस्क पर महिला पुलिस वालों की तैनाती रहेगी. महिलाओं की शिकायतें सुनने और उनकी समस्याओं को खत्म करने के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में अलग-अलग पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे. शिकायतों को सुनने और दर्ज करने के लिए दो महिला आरक्षी ड्यूटी पर रहेंगी. रोजाना आने वाली शिकायतों पर काम किया जाएगा और हर 15वें दिन पर सभी शिकायतों की समीक्षा की जाएगी.

लैंग्वेज लैब से प्रशिक्षित कर्मियों को कमान
डीजीपी ने बताया कि रिसेप्शन सेंटर पर बैठने वाली महिला पुलिस को अंग्रेजी भाषा में बात करनी है. इसके लिए उन्हें मेरठ के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में ट्रेनिंग दी जाएगी. ऐसी पुलिस महिलाएं प्रदेश के मेट्रोपॉलिटन सेंटर, टूरिज्म और बड़े शहरों के रिसेप्शन पर काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details