लखनऊ:धार्मिक आयोजनों से अगर जनता को असुविधा होगी तो ऐसे आयोजनों पर यूपी पुलिस रोक लगाएगी. डीजीपी ओपी सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जाएगी, जिनसे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़े.
जनता को असुविधा पहुंचाने वाले धार्मिक आयोजनों पर लगेगी लगाम: डीजीपी - यूपी डीजीपी ओपी सिंह
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बकरीद के ठीक बाद एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है कि जिन धार्मिक आयोजनों से जनता को असुविधा होती है उन पर रोक लगाई जाएगी.
यूपी पुलिस की थपथपाई पीठ-
यह बयान डीजीपी का बकरीद के ठीक बाद आया है. उन्होंने कहा कि बकरीद के मौके पर शांति व्यवस्था को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि बकरीद के साथ सावन के चौथे सोमवार के दिन पड़ा, लेकिन यूपी पुलिस की सक्रियता और जनता की समझदारी की वजह से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रम जिनसे जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन पर लगाम लगाई जाएगी.
प्रदेश में अलर्ट जारी-
कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए यूपी पुलिस सहित तमाम एजेंसियों को डीजीपी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता रखा जाएगा, जिससे प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े.