लखनऊः डीजीपी ओपी सिंह ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है, क्योंकि जांच में 19 दिसंबर को हुए CAA के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन में पीएफआई की संलिप्तता पाई गई. पहले भी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि जरूरी सबूत जुटा कर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह मंत्रालय से सिफारिश की जाएगी.
DGP ओपी सिंह ने गृह मंत्रालय से की PFI पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश - गृह मंत्रालय
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह मंत्रालय से सिफारिश की है. नागरिकता संशोधन कानून के बाद हुई हिंसा में यूपी पुलिस का कहना था कि इस हिंसा में पीएफआई की संलिप्तता पाई गई है.
डीजीपी मुख्यालय ने सिफारिश में पीएफआई के बारे में लिखा है कि इसमें इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया यानि सिमी के ज्यादातर सदस्य जुड़ गए हैं. इन संगठनों के लोगों के पास से पूरे राज्य में आपत्तिजनक साहित्य और पर्चे बरामद हुए हैं.
यूपी में 19 और 20 दिसंबर को हुई हिंसा में पीएफआई के करीब 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. लगातार यूपी पुलिस का कहना था कि प्रदेश में हिंसा को रोकने के लिए पीएफआई पर प्रितबंध लगाना होगा. इस समय पीएफआई के सदस्य पूरे देश में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जो देश में आपत्तिजनक साहित्य के साथ देश का माहौल खराब करने की भूमिका में जुटे रहते हैं.