लखनऊ:स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ राजधानी में धूमधाम से मनाई गई. आजादी के इस जश्न में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पर यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने झंडारोहण कर स्वतंत्रता का उत्सव मनाया. इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. डीजीपी ने कहा कि हम पिछले लंबे समय से लगातार कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
- स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस ने भव्य कुंभ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खासा काम किया गया है, यही वजह है कि आज महिलाएं बिना डरे घर से निकलती हैं.
- पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए वूमेन पावर लाइन से जोड़ा है.
- पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए यूपी कॉप एप का प्रयोग किया जा रहा है, इससे काफी हद तक भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.
- वहीं सोशल मीडिया को हमने हथियार बनाया है, इसके जरिये प्राप्त जानकारियों के आधार पर लोगों की मदद करने में सहायता रहती है.