उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को सेवा विस्तार दिए जाने की अटकलें तेज - dgp hiesh chandra awasthi

उत्तर प्रदेश में वर्तमान पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक की तलाश भी शुरू हो गई है. वहीं दूसरी ओर वर्तमान पुलिस महानिदेशक के कार्यकाल बढ़ाने की बात भी चल रही है.

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी

By

Published : Jun 7, 2021, 4:10 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लेकर इन दिनों चर्चा काफी तेज है. वर्तमान पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. उससे पहले नए पुलिस महानिदेशक की तलाश का काम भी तेज हो गया है. केंद्र को 1986 से 1990 बैच के 31 आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से आरपी सिंह, मुकुल गोयल और नासिर कमाल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.


डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को मिल सकता है सेवा विस्तार

प्रदेश के वर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है. ऐसे में नए डीजीपी को लेकर तलाश तेज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में वर्तमान डीजीपी को सेवा विस्तार मिल सकता है. यूपी में कानून-व्यवस्था, पुलिस प्रशासन की साफ-सुथरी और ईमानदार छवि के चलते हितेश चंद्र अवस्थी को सेवा विस्तार देने पर भी चर्चा तेज है. इसके पहले भी डीजीपी रहे सुलखान सिंह और एके जैन को तीन-तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.


कौन-कौन हैं डीजीपी की रेस में आगे

1986 से 1990 बैच के 31 आईपीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा. वहीं नए मानकों के अनुसार ऐसे व्यक्ति का चयन डीजीपी के लिए किया जाएगाा, जिसका सेवा कार्यकाल 6 महीने या उससे ज्यादा का हो. वहीं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के चयन सूची की 31 अधिकारियों की लिस्ट में 3 नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिनमें आरपी सिंह, मुकुल गोयल और नासिर कमाल का नाम शामिल है.


सेवा विस्तार पर क्या है पूर्व डीजीपी की राय

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल का कहना है कि आईपीएस का सेवा विस्तार 3 महीने का होता है. स्पेशल कंडीशन में सरकार 6 महीने का भी सेवा विस्तार कर सकती है. अभी तक सिर्फ सुलखान सिंह और एके जैन को तीन-तीन महीने का सेवा विस्तार मिला है.

पढ़ें-यूपी को 1 जुलाई को मिलेगा नया DGP, जानिए कौन-कौन है दौड़ में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details