उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 14, 2020, 3:23 AM IST

ETV Bharat / state

डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिए पैनी नजर रखने के निर्देश

यूपी पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी जिलों के पुलिस कप्तान और रेलवे के एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है. डीजीपी मुख्यालय ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है. डीजीपी ने खासतौर से संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा है.

etv bharat
एचसी अवस्थी.

लखनऊ: यूपी में स्वतंत्रता दिवस पर इस बार अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता रहेगी. यूपी पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान और रेलवे के एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से सोशल मीडिया पर जिस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, उसे देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने गाइडलाइन जारी की है. डीजीपी ने खासतौर से संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा है.

सोशल मीडिया पर विभिन्न वर्चुअल नंबर से रिकॉर्डिड कॉल और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का क्रम जारी है. कई वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, जिसके चलते पुलिस महानिदेश ने प्रदेश के सभी जिलों के चेक पोस्ट को सतर्क रहने को कहा है. डीजीपी ने रेलवे, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, बाजार, माल, गेस्ट हाउस, होटल और धर्मशाला की चेकिंग करने का निर्देश दिया है. नए किराएदार के सत्यापन और केमिकल की दुकानों का सत्यापन कर चेंकिंग का आदेश दिया है. डीजीपी ने कहा है कि स्थायी चेक पोस्ट के साथ-साथ अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग कराई जाए. सभी आने-जाने वाले व्यक्तियों, अवैध शास्त्रों, कारतूस, शराब एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर नजर रखी जाए.

डीजीपी ने गणेश चतुर्थी और मुहर्रम के मौके पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि इन मौकों पर कहीं भी कोई पंडाल, जुलूस या शोभायात्रा न निकाली जाए. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही आने वाले पर्व गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहीं भी पूजा पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाए. न ही कहीं शोभायात्रा की अनुमति दी जाए. मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार के जुलूस या ताजिया की अनुमति नहीं दी जाएगी.

अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पीस कमेटी की बैठक करें और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग लें. इसके अलावा संवेदनशील और कंटेनमेंट जोन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर सघन चेकिंग कराई जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो. खासकर सोशल मीडिया की कड़ी मॉनिटरिंग हो. माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. वहीं गृह विभाग के निर्देशों के बाद सभी जिलों के डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि आने वाले त्योहारों पर सभी अपने-अपने घरों में पूजा उपासना करें. सार्वजनिक स्थानों पर कोई आयोजन नहीं होगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि धार्मिक स्थलों पर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति न हों. इस दौरान फेस कवर और फिजिकल मानकों का कड़ाई से पालन हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details