उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, चुनावी तैयारियों पर हुई चर्चा - UP Assembly Election 2022

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा 2022 (UP Assembly Election 2022) की चुनावी तैयारियों पर चर्चा की.

अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य,
अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य,

By

Published : Sep 4, 2021, 3:11 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya)ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. केशव मौर्य ने खुद ट्वीट करके इस मुलाकात की जानकारी दी है. केशव मौर्य ने कहा है कि नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री एवं अद्वितीय संगठनकर्ता तथा दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के पर्याय आदरणीय अमित शाह से आत्मीय भेंट कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया.

केशव मौर्य और अमित शाह की मुलाकात.


सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अमित शाह के साथ हुई मुलाकात में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में आगामी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी दौरों को लेकर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भी दोनों लोगों के बीच महत्वपूर्ण बातचीत होने की जानकारी मिल रही है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चलाए जाने वाले अभियान और कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से फीडबैक लिया. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तरफ से आयोजित होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन पिछड़ा सम्मेलन व अन्य संगठनात्मक कार्यक्रम और कामकाज को लेकर भी जानकारी हासिल की. उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर भी अमित शाह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से फीडबैक लिया. उत्तर प्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों और अन्य तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर भी अमित शाह के साथ चर्चा हुई.

संगठन मंत्री सुनील बंसल ने की विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात.
वहीं शुक्रवार देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात की.

पढ़ें-इसे भी पढ़ें-Afghanistan Crisis: मुस्लिम और दलितों का हक छीनना चाहती है बीजेपी : शफीकुर्र रहमान बर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details