छपरा :उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की सिक्योरिटी गाड़ियों पर छपरा में पथराव (UP Deputy CM Convoy Pelted Stone In Chapra) हुआ है, जिसमें दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि डिप्टी सीएम उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वो चार्टर विमान से यूपी लौट चुके थे. घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को छपरा जिला प्रशासन ने अपने कब्जे ले लिया है. वहीं, घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्राट अशोक की जयंती शामिल होने के लिए पटना हुए आए थे. जिसके बाद वो विमान से यूपी लौट गए. लेकिन सड़क मार्ग से जा रही उनकी सिक्योरिटी की गाड़ियों पर हमला हो गया. शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे डिप्टी सीएम का काफिला पटना से छपरा होते हुए उत्तर प्रदेश लौट रहा था.
घटना के संबंध में एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि पटना में आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आए थे. उनके कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश से सिक्योरिटी वाहन भी आया था. कार्यक्रम के बाद उनके लौट जाने पर सड़क मार्ग से सिक्योरिटी वाहन लखनऊ जा रहा था. इसी दौरान छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र (Dighwara Police Station) के उन्नहचक मंदिर के पास चार-पांच युवकों ने उनके सिक्योरिटी वाहन पर पथराव कर दिया. बताया जाता है कि एक युवक की बाइक से सिक्योरिटी वाहन की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने गाड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया.