लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी जाति को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से हुई सजा पर कहा कि कांग्रेस नेता ने समाज के पिछड़े वर्ग का अपमान किया था, जिसकी सजा उनको कोर्ट ने दी है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी खुद, उनकी दीदी या उनकी मम्मी कोई भी चुनाव लड़े मगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सकेगा. जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को उनके किए की सजा जरूर देगी. राहुल गांधी और कांग्रेस को अपने कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी होगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करती रही है. चोर, नीच और मौत का सौदागर तक कहा गया. इसकी वजह से हर समाज के गरीब, वंचित ने खुद को अपमानित महसूस किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिनका कांग्रेस ने वोट लिया उनका दमन किया है. गरीब वर्ग के बेटे का प्रधानमंत्री बनना उनके जीजा, मम्मी और दीदी को बर्दाश्त नहीं होता है. जब 2024 का लोकसभा चुनाव होगा तो यूपी में हम सभी 80 सीटें जीतेंगे.