उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्षियों पर साधा निशाना, MLC प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कही ये बड़ी बात... - विधायक नीरज बोरा

यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ विपक्षी सांप-नेवले की बात किया करते थे. नतीजे आएंगे तो दिखाने की बात करते थे. लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया है.

Dinesh sharma  Lucknow latest news  etv bharat up news  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा  विपक्षियों पर साधा निशाना  MLC प्रत्याशी के नामांकन  UP Deputy CM Dinesh Sharma  targeted the opposition  उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा  विपक्षी सांप-नेवले  प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान  कैंट से विधायक बृजेश पाठक  विधायक नीरज बोरा  सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह
Dinesh sharma Lucknow latest news etv bharat up news डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विपक्षियों पर साधा निशाना MLC प्रत्याशी के नामांकन UP Deputy CM Dinesh Sharma targeted the opposition उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा विपक्षी सांप-नेवले प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान कैंट से विधायक बृजेश पाठक विधायक नीरज बोरा सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह

By

Published : Mar 21, 2022, 1:51 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ विपक्षी सांप-नेवले की बात किया करते थे. नतीजे आएंगे तो दिखाने की बात करते थे. लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया है. वह सोमवार को केसरबाग स्थित भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ उन्नाव सीट से प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान के नामांकन से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विपक्ष बड़ी हार के लिए रहे तैयार

इस दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष को एक बड़ी हार के लिए तैयार रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्षी जाति धर्म की बात करते हैं. बिना किसी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल से तो कोई दक्षिण भारत से यहां आकर अपने अपने लोगों की दुहाई देते हैं. यह लो जनता को बांटने का काम करता है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उसने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान विपक्षियों को एक और बड़ी हार के लिए, तैयार रहने को कहा.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्षियों पर साधा निशाना

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के, कैंट से विधायक बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक राजेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, बख्शी का तालाब विधानसभा से विधायक योगेश शुक्ला, महापौर संयुक्ता भाटिया, मंत्री आशुतोष टंडन समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी की तरफ से एमएलसी के प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने की अपील की गई है.

सपा को नहीं मिल रहे प्रत्याशी

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लखनऊ उन्नाव परी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान ने कहा कि उनकी टक्कर किसी भी पार्टी से नहीं है. वह बोले कि समाजवादी पार्टी को तो प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनने वाली सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उनके जीवन का लक्ष्य है. वह भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति और रीति के आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ लखनऊ उन्नाव परिक्षेत्र ही नहीं बल्कि किसी भी सीट पर भाजपा की टक्कर में कोई दूसरी पार्टी नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details