लखनऊ:उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ढाई सौ तक की आबादी वाले 4827 अनजुड़ी बसावटों(पुरवों) को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये हैं. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे जो कार्य पूरे हो गए हैं. संबंधित अधिकारी उनके फोटोग्राफ तो मगाएं, साथ ही मौके पर जाकर उसे चेक भी करें. केशव प्रसाद मौर्य आज लोक निर्माण विभाग स्थित तथागत सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
टि्वटर हैंडल पर आने वाले कमेंट का देना होगा जवाब
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके ट्वीटर हैण्डल पर जो कमेन्ट आते हैं सभी क्षेत्रीय अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता उन्हे देखें और उन पर जो भी कार्रवाई की जानी हो, उसे सुनिश्चित करते हुये ट्वीटर पर पोस्ट करें. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार 5 किमी तक के नये सम्पर्क मार्गों की सूची बनाकर उसकी कार्य योजना तैयार करें. उन्होंने विशिष्ट मार्गों की मरम्मत के भी निर्देश दिए.
सड़कों के किनारे रोपित किए जाएंगे 10लाख पौधे
उपमुुख्यमंत्री ने 9 लाख 60 हजार की जगह 10 लाख पौधे रोपित करने के निर्देश दिए कहा कि स्टेट हाईवे व अन्य मार्गों के किनारे उपयोगी और हर्बल पौधे लगाए जायं. इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं तथा ट्री गार्ड की व्यवस्था की जाए.
एक सप्ताह के अंदर बने सड़क सुरक्षा योजना
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि रोड सेफ्टी के कार्यों माइलस्टोन, दिशा सूचक, रम्बल स्ट्रीप, साइनेज आदि की कार्ययोजना एक सप्ताह के अन्दर मंगवायी जाय.
मृतक आश्रितों की नियुक्ति वह देयकों का तुरंत करें निस्तारण
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विभाग के जिन अधिकारियों/कर्मचारियों का निधन हुआ है, उनके पात्र आश्रित को नियमानुसार नौकरी देने तथा अन्य देयों का भुगतान शीघ्र से शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने निरीक्षण भवनों के रेनोवेशन के निर्देश दिते हुए कहा कि शिलान्यास व लोकार्पण के पत्थर कोरोना के कारण कतिपय स्थानों पर नहीं लग पाये होंगे, उन्हे तत्काल स्थापित कराया जाय, यह कार्य एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करा लिया जाय.