लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को बगैर परीक्षा प्रमोट किया जाएगा. वहीं द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अक्टूबर में संपन्न कराई जाएगी.
जानकारी देते बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अर्ह एक लाख 65 हजार 552 प्रशिक्षु हैं. कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए औसतन 300 छात्र प्रति केंद्र के अनुसार 552 केंद्रों पर परीक्षा 26 मार्च 2020 से प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से परीक्षा कराया जाना संभव नहीं हो सका. इस कारण प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में समस्त विषयों में उत्तीर्ण छात्रों के औसत अंक के समान अंक प्रदान करते हुए उनको तीसरे सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा. तीसरे सेमेस्टर में प्रमोट प्रशिक्षुओं की चतुर्थ सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षा अक्टूबर में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कराई जाएगी.इसी प्रकार डीएलएड प्रशिक्षण 2019 के प्रथम सेमेस्टर के एक लाख 82 हजार 510 प्रशिक्षुओं की परीक्षा 609 केंद्रों पर 23 मार्च को होनी थी. इन्हें भी शत-प्रतिशत अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा. पहले सेमेस्टर से प्रमोट किये गए प्रशिक्षुओं की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में कोरोना प्रोटोकाल के साथ संपन्न कराई जाएगी. इन प्रशिक्षुओं को दूसरे सेमेस्टर में मिलने वाले अंकों के औसत अंक ही उनके प्रथम सेमेस्टर के प्राप्तांक माने जाएंगे.