लखनऊ :उत्तर प्रदेश के शिक्षा संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. डीएलएड की वेबसाइट www.updeled.gov.in के माध्यम से दोपहर बाद से आवेदन किए जा सकेंगे. इसके माध्यम से प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और निजी कॉलेजों में दाखिले लिए जाएंगे. डीएलएड पाठ्यक्रम में मेरिट से दाखिले लिए जाएंगे.
यह है आवेदन और काउंसलिंग का कार्यक्रम
- 20 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
- 10 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा सकेंगे.
- 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
- 18 से 30 अगस्त तक काउंसलिंग का पहला चरण शुरू होगा.
- 6 सितंबर तक पहले चरण की फीस जमा कराने से लेकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- 7 सितंबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी जाएगी.
- 13 से 24 सितंबर तक खाली सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे.
- 28 सितंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- 29 सितंबर से दूसरे चरण में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें :इंतजार खत्म: 6000 से अधिक चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को CM देंगे नियुक्ति पत्र, भरे जाएंगे खाली पद
ह है आवेदन शुल्क
- सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी : 500 रुपये
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति : 300 रुपये
- विकलांग श्रेणी : 100 रुपये
आवेदन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान