लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस की थीम पर 24 जनवरी 2023 को यूपी दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में होगा. डीएम लखनऊ ने बताया कि "स्वतंत्रता दिवस की ही तरह विभिन्न प्रकर के समूहों द्वारा यूपी दिवस में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि "यूपी दिवस का आयोजन 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा."
यूपी दिवस के आयोजन में तीन दिन प्रदर्शनी जारी रहेगी. उक्त के बाद ODOP सहित अन्य जनपदों के स्टाॅल आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G20 शिखर सम्मेलन तक जारी रहेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि "इस बार यूपी दिवस का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की थीम पर भव्य रूप से कराया जाएगा. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और समाज के हर वर्ग को सम्मिलित करते हुए भव्य रूप से विभिन्न विभागों के कार्मिकों, ओडीओपी लाभार्थियों, शिक्षकों, नर्स, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, ट्रेडर्स, मैनुफैक्चरिंग संगठनों सहित विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा. समूहों के प्रतिभाग करने के मद्देनजर समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समूहों के कार्यक्रम स्थल पर आवागमन के दृष्टिगत यातायात सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए पूरी कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित किया जाए.