उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी वेबसाइट के जरिये लाखों की ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश साइबर टीम (UP Cyber Team) ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गैंग का सरगना भी है. इन सभी पर फर्जी वेबसाइट www.monsterindia.org के जरिए लोगों के खाते से लाखों रुपए के ऑनलाइन ठगी का आरोप है. सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

तीन शातिर गिरफ्तार
तीन शातिर गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2021, 3:34 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश साइबर टीम (UP Cyber Team) ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल से जॉब सीकर्स का डाटा प्राप्त कर फर्जी वेबसाइट www.monsterindia.org पर नौकरी हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान, लोगों के खातों का नेट बैंकिंग आईडी, पासवर्ड व अन्य गोपनीय डाटा उड़ाने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना समेत तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

एडीजी (ADG) साइबर क्राइम राम कुमार की मानें तो फर्जी वेबसाइट www.monsterindia.org के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गैंग की शिकायत मिली थी. एसपी साइबर क्राइम (SP CYBER CRIME) प्रो. त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की. इसके बाद टीम ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

SP की मानें तो 10 जुलाई 2021 को लखनऊ में साउथ सिटी रायबरेली रोड निवासी दीपा यादव ने शिकायत की थी, कि फर्जी वेबसाइट www.monsterindia.org व मोबाइल नंबर 8506013667, 8506095287 के माध्यम से साइबर ठगों ने एक लाख रूपए की ठगी कर ली है. उक्त मामले में साइबर क्राइम थाना लखनऊ में धारा 420 1PC व 66D आईटी एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया था.

फेक वेबसाइट बनाकर डाटाबेस किया था तैयार

जांच में पता चला कि, आरोपियों ने www.monsterindia.com से मिलती जुलती ठगी के लिए फर्जी वेबसाइट www.monsterindia.org बनवाई. इस वेबसाइट में पेमेंट आप्शन ऐसा डिजाइन कराया गया, जिससे वो लोगों की बैंक सम्बन्धी व अन्य जानकारियों का डाटाबेस तैयार कर सकें. इसके अतिरिक्त 10 फर्जी आईडी की सिम खरीदी तथा बेरोजगार व्यक्तियों का डाटा प्राप्त करने के लिए, एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल से लोगों की आईडी ली व बैंक खाते प्राप्त किए. आरोपियों ने जरूरतमंद लोगों का डाटा प्राप्त कर उनको फर्जी सिम से फोन करके फंसाते थे. ठगे गए रुपयों को खातों से ट्रान्सफर कर CSP के जरिये कैश प्राप्त कर लेते थे.

किराए पर लिया मकान

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने दिल्ली में रोहिणी व शादीपुर में किराये पर फ्लैट लेकर लोगों से ठगी का काम शुरू किया. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता दीपा यादव से भी फोन कॉल कर नौकरी का झांसा देकर उक्त वेबसाइट के माध्यम से एक लाख रूपए की ठगी कर ली. जांच टीम ने कार्रवाई के दौरान वेबसाइट चलाने वाले, कॉल वाले व अकाउंट उपलब्ध कराने वाले 03 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से अपराध में प्रयुक्त 11 मोबाइल, फोंट कंप्यूटर, फोंट कंप्यूटर उपकरण, 17 बैंक कार्ड, 09 सिम कार्ड आदि बरामद किये गए हैं.

इसे भी पढे़ं-यूपी में हड़ताल पर एम्बुलेंस कर्मी, जीवन रक्षक वाहन नहीं मिलने से मरीज परेशान


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अमर श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव दिल्ली के थाना भरत नगर के अशोक विहार फेज-3 कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी मुदित शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा भी दिल्ली के थाना रणजीत नगर के फेज-3 अशोक विहार के रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में वो मेन शादीपुर में रहा था. तीसरा आरोपी विष्णु शर्मा पुत्र महेंद्र कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के थाना कल्यानपुर के छपेडा पुलिया का रहना वाला है. फिलहाल पुलिस इनसे और भी जानकारी जुटाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details