लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में जिम मे वर्क आउट के बाद बाइक से घर वापस जा रहे जिम ट्रेनर पर तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. बाइक सवार हमलावरों ने जिम ट्रेनर की पीठ और सिर पर हमले किए. स्थानीय लोगों को आता देख हमलावर अपनी बाइक छोड़कर जिम ट्रेनर की बाइक लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जिम ट्रेनर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गम्भीर देखते हुए युवक को ट्रामा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद डीसीपी ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक इटौंजा थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव निवासी अमन सिंह एक जिम ट्रेनर हैं. रात को वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी दिगोई रेलवे क्राॅसिंग के निकट सीतापुर रोड पर ही मोटर साइकिल सवार तीन लोगों ने ओवरटेक करके अमन की बाइक रोक ली और धारदार हथियार से उसकी पीठ और सिर पर हमला कर दिया. घायल होने के बाद अमन जमीन पर गिर गया. इसके बाद हमलावर अमन की मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गए. घायल अमन को पुलिस राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है.