लखनऊ :लखनऊ के चौक थाना के शाहमिना शाह में दबंग भाइयों ने एक महिला को दिनदहाड़े घर से घसीटते हुए डंडों व लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने आए युवक को भी दबंग भाइयों ने पीट दिया. पिटाई से महिला को गंभीर चोट आई हैं. परिजनों ने महिला को बलरामपुर अस्प्ताल में भर्ती कराया है. महिला के सिर में 25 टांके लगे हैं. इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी के चौक थाना अंतर्गत तैय्यब शाहमिना शाह दरगाह चौक की रहने वाली का महिला रज्जो का विवाद शनिवार सुबह पास के ही रहने वाले जीशान, दानिश से होगा गया. इसके बाद दोनों भाइयों ने साथियों संग मिलकर रज्जो को घर से घसीटकर बाहर ले आए और मारपीट शुरू कर दी. रज्जो ने विरोध किया तो दानिश व जीशान ने डंडे व लोहे के रॉड, लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. जिससे रज्जो के सिर पर गंभीर चोटें आ गईं. महिला आरोपियों की रिश्ते में मौसी है.