उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Burka Saree Gang Active in Lucknow : पलक झपकते ही लाखों का सामान कर लेता है चोरी - लखनऊ महिला चोर गैंग

राजधानी लखनऊ में इन दिनों बुर्का और साड़ी पहनने वाली चोरनी महिलाओं का गैंग सक्रिय है. यह चोरनी गैंग ज्वेलर्स के दुकानदारों को चकमा देकर कीमती आभूषण पार कर देता है. ऐसे ही एक मामले में ज्वैलरी दुकानदार को तगड़ा झटका लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 7:59 PM IST

बुर्का और साड़ी पहनने वाला चोर गैंग. देखें खबर

लखनऊ :राजधानी में बुर्का साड़ी गैंग ने एक ज्वैलरी की दुकान से लाखों के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. गैंग के सदस्यों की पूरी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकानदार ने चिनहट थाने में टप्पेबाजी की एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज महिलाओं की तलाश की जा रही है.



चिनहट इलाके में मौजूद भुवन ज्वेलर्स के मालिक संतोष ने मंगलवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. भुवन के मुताबिक 15 अक्टूबर को उनकी दुकान में सोने के आभूषण खरीदने के के लिए चार महिलाएं आई थीं. इनमें दो महिलाओं ने बुर्का और दो ने साड़ी पहन रखी थी. बुर्का पहने महिलाओं ने सोने के टॉप्स दिखाने के लिए कहा. काफी देर देखने और मोल भाव करने के बाद सभी महिलाएं बिना कुछ खरीदे दुकान से चली गईं. महिलाओं को जाने के बाद उन्होंने सोने के आभूषणों के बॉक्स एकत्र किए तो एक बॉक्स नहीं मिला तो उन्हें शक हुआ.

इसके बाद भुवन ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो सामने आया कि बुर्का पहने महिलाओं के साथ साड़ी पहने आई महिला ने बड़ी सफाई से एक बॉक्स अपने बैग में रख लिया. महिला बॉक्स को आसानी से चुरा सके इसके लिए बुर्का पहने महिलाएं दुकानदार के सामने खड़ी हो गई थीं. पुलिस के मुताबिक दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है.




यह भी पढ़ें : ज्वेलरी की दुकानों पर टप्पेबाज महिलाएं कर देती थी हाथ साफ, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

कर्ज चुकाने के लिए बुजुर्ग दंपति के घर से चुराए गहने और कैश, खंडहर से दोनों चोर हुए गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details