लखनऊ: प्रदेश के अस्पतालों में फिनाइल की जगह गोमूत्र से बने गोनाइल का इस्तेमाल किया जाएगा. उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर गोबर और गोमूत्र से बने उत्पादों को खरीदने की बात कही है. इसमें श्मशान घाटों पर गोबर के कंडे की जगह गोबर से बना लठ्ठा, फिनाइल की जगह गोनाइल, मच्छर भगाने के लिए गोबर से बना क्वाइल और रूम फ्रेशनर तक उपलब्ध हैं.
गोशालाओं में गोमूत्र से बनने वाले उत्पाद मल्टीनेशनल कंपनियों को तो वहीं गोबर से बनने वाली गणेश-लक्ष्मी समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां चीनी मूर्तियों को कड़ी टक्कर देंगी.
यूपी की गोशालाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोग ने सरकारी विभागों को पत्र लिखा है कि वह सभी विभाग गोशालाओं में बनने वाले गोमूत्र और गोबर के उत्पादों की खरीद बढ़ाएं, ताकि इससे गोशालाओं का लाभ हो सके. सरकार का छुट्टा जानवरों को कम करने पर पूरा फोकस है. प्रदेश सरकार सभी जिलों में पहले से ही गोशालाओं का निर्माण करवा रही है, जिसमें छुट्टा जानवरों को रखा जाएगा. इसके साथ ही अब गोसेवा आयोग सक्रिय हो गया है. आयोग ने इस बार गोमूत्र और गोबर से बने उत्पादों की बिक्री पर खासा जोर दिया है.
दरअसल प्रदेश की तमाम गोशालाओं में गोमूत्र और गोबर से उत्पाद पहले से ही बन रहे हैं, लेकिन बिक्री के लिए उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने की वजह से उन्हें ज्यादातर घाटा ही उठाना पड़ता था. आयोग ने सरकारी विभागों को पत्र लिखकर इन उत्पादों की खरीद के लिए कहा है. अगर विभाग सक्रियता दिखाएंगे तो इन सभी गोशालाओं की आमदनी बढ़ेगी. सरकार के ऊपर निर्भर होने के बजाय गोशालाएं आत्मनिर्भर बनेंगी.