लखनऊ :देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. होली पर यूपी में भी प्रवासियों का आना होगा. ऐसे में संक्रमण के बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. लिहाजा, स्क्रीनिंग-टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही कोविड कंट्रोल रूम से 14 दिन तक उनके घर कॉल पहुंचेगी. बाहर से आने वाले लोगों की फोन पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाएगी.
कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर यूपी में अलर्ट है. इसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर एंटीजेन टेस्ट होंगे. बाजार, मॉल, मिठाई दुकान आदि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर फोकस टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसमें दस्तक अभियान के तहत बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का घर-घर ब्यौरा जुटाना भी है. लखनऊ के एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, कोविड कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के नम्बर पर कॉल कर 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जाएगी.
मार्च में राज्य में कब-कितने केस
लखनऊ में 1 मार्च को 87 कोरोना मरीज पाए गए थे. 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178 , 15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. वहीं 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
इसे भी पढ़ें-बढ़ा कोरोना ग्राफ, SGPGI के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव