उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पेट्रोल पंपों पर पसरा है सन्नाटा, खपत में आई भारी गिरवाट - लॉकडाउन में पेट्रोल पंपों पर पसरा सन्नाटा

लॉकडाउन के कारण लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया है. इसका प्रभाव शहर के पेट्रोलियम व्यवसाय पर भी दिखने लगा है. लॉकडाउन से शहर और जिले में पेट्रोल और डीजल की खपत में भारी गिरावट आई.

lockdown effect on petrol pump
lockdown effect on petrol pump

By

Published : May 13, 2020, 4:26 PM IST

लखनऊःवैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरे देश में 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन का असर पेट्रोलियम पदार्थों की खपत पर भी दिखने लगा है. सामान्य दिनों में जहां हर दिन करीब 10 हजार लीटर की खपत प्रतिदिन होती थी. वहीं लॉकडाउन में यह खपत 70 फीसदी तक घट गया है.

खाली पडे़ पेट्रोल पंप.

सभी पेट्रोल पंप पर पसरा सन्नाटा-
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से लेकर अभी तक पेट्रोल-डीजल की खपत करीब 70 फीसदी तक गिर गई है. महज 20 से 30% ही खपत हो रही है. बता दें जिले में सप्लाई से जुड़े पेट्रोल पंपों की संख्या 200 के करीब है, जिनमें 50 फ़ीसदी शहर और बाकी गांव में है.

पेट्रोल पंप पर सन्नाटा.
लॉकडाउन से पहले के हालात-पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत ने बताया कि लॉकडाउन से पहले रोजाना करीब साढ़े तीन लाख लीटर पेट्रोल और करीब 2 लाख लीटर डीजल की सप्लाई होती थी. वाहनों के चलने पर रोक लगने से पेट्रोल की बिक्री हर दिन 70 हजार लीटर और डीजल की सप्लाई 30 से 35 हजार लीटर रह गई है.
पेट्रोल पंपों पर पसरा सन्नाटा.

16 मार्च से नहीं बदले रेट-
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम ऊपर-नीचे होते थे लेकिन जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से रेट बदले नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस रेट पर कंपनियां हमको पेट्रोल देती है उसी रेट पर हम भेजते हैं.

यूपी सरकार ने 2 फीसदी बढ़ाया वैट-
प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के समय राजस्व वसूली के लिए पेट्रोलियम पदार्थों पर 2 फीसदी वैट बढ़ा दिया है. वैट बढ़ने से राजधानी में पेट्रोल की कीमत 73 और डीजल की कीमत 64 रुपये के आसपास पहुंच गई है. सारी व्यवस्था बंद होने से पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री पर भी असर पड़ा है. पहले पेट्रोल पंप हर समय गुलजार रहते थे वहीं अब यहां पर सन्नाटा पसरा रहता है.

लॉकडाउन के नियमों का हो रहा पालन-
पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना के समय लॉकडाउन के नियमों का भली-भांति पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-जान जोखिम में डालकर चलते ट्रक से चुराई आटे की बोरी, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details