लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के मामले काफी हद तक कम हो गए हैं. मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 35 हजार 959 से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान 59 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की मौत की संख्या 4 रही. यूपी में अबतक देश में सर्वाधिक 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए हैं. वहीं 67 दिन से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 149 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 1479 एक्टिव केस रह गए हैं.
0.04 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद से घटकर 2.88 रह गई है. इसके अलावा 24 घण्टे में राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.6 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 1479 रह गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.8 फीसद रह गयी.
18 जनपदों में एक केस, लखनऊ में सर्वाधिक 8 मरीज
राज्य के 43 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. वहीं अब डबल डिजिट वाले कोई जनपद नहीं रह गए. यूपी में लखनऊ में सर्वाधिक 8 मरीज पाए गए. वहीं मौत शून्य रही. 18 जनपदों में सिर्फ एक-एक मरीज ही पॉजिटिव पाए गए.
दूसरी लहर में 80 फीसद डेल्टा वैरिएंट मिला