लखनऊ: कोरोना का प्रकोप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को 13 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये मामले शहर के अलग-अलग इलाकों में पाए गए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. आलमबाग व अलीगंज में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिनहट, सरोजनीनगर और एनके रोड में दो-दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रेडक्रॉस, इन्दिरानगर, मोहनलालगंज, सिल्वर जुबली, टूड़ियागंज में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमितों में पुरुष मरीजों की संख्या करीब 70 फीसदी है. 30 फीसदी महिलाएं हैं. चार मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है. इसके साथ ही कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या अब 59 हो गई है.
संक्रमितों की सेहत की हो रही निगरानीः सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमितों की सेहत की निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है. रोज फोन पर मरीजों की पल्स, शरीर में ऑक्सीजन स्तर व दूसरे लक्षणों की जानकारी जुटाई जा रही है. संक्रमितों को घर पर जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है. सीएमओ कंट्रोल रूम नम्बर 24 घंटे चल रहा है.