UP Corona Update: रविवार सुबह मिले 7,893 कोरोना पॉजिटिव मरीज - covid gene sequencing test
यूपी में दर्ज की गई कोरोना संक्रमितों की संख्या (Corona cases in UP) में गिरावट. देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 91 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए. यूपी में रविवार सुबह मिले 7,893 कोविड संक्रमित मरीज.
लखनऊ: यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार सुबह 7,893 मरीज कोविड संक्रमित मिले. वहीं बीते शनिवार को 24 घंटे में 2 लाख 25 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 8,338 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 13,910 मरीज डिस्चार्ज किए गए.
देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 91 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मानक से अधिक है. इसके साथ ही यूपी में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में कोविड जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
दूसरी लहर में डेल्टा प्लस (Delta Plus) के सिर्फ दो केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा संक्रमितों में डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. वहीं कोरोना तीसरी लहर (Corona third wave) में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variants) पाया गया. 17 जनवरी को प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को 7.78 फीसदी रही जो गुरुवार को घटकर 4.98 फीसदी हो गई थी.
रिकवरी रेट 95 फीसदी
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 56 हजार हो गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 95.6 फीसदी पर आ गई है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 का दिन सबसे भयावह था. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, 12 मई को एक दिन में 329 लोगों की जान चली गई थी.
राज्य में सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की व्यवस्था कर ली है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार है. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 12.02 फीसदी है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 4.98 फीसदी हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई. अक्टूबर में संक्रमण दर 0.01 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी.