उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: यूपी में ओमीक्रॉन को लेकर छोटे अस्पताल भी अलर्ट मोड पर - mahanagar bhaurao hospital

यूपी में कोरोना वायरस व ओमीक्रोन के मामलों को लेकर एक्टिव मोड पर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर. महानगर भाउराव देवरस अस्पताल के सीएमएस आरसी सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में यहां लगाए गए हैं दो ऑक्सीजन प्लांट. भाउराव देवरस अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर आरक्षित हैं 70 बेड.

यूपी में कोरोना वायरस व ओमीक्रोन के मामले
यूपी में कोरोना वायरस व ओमीक्रोन के मामले

By

Published : Jan 3, 2022, 9:47 AM IST

लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ओमीक्रोन के मामलों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी जिलों में सतर्कता और सावधानी बरतने का निर्देश जारी कर दिया है. इसको देखते हुए सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी एक्टिव मोड पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महानगर भाउराव देवरस अस्पताल के सीएमएस आरसी सिंह ने कहा कि उनके पास 70 बेड हैं. सरकार चाहे तो इसे ले सकती है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में यहां पर दो ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिए गए थे. आरसी सिंह बताते हैं कि अस्पताल भले ही छोटा है, लेकिन जिम्मेदारियां बड़ी हैं. यहां पर कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि पॉजिटिविटी दर बहुत कम है. अधिकतर गरीब लोग यहां पर इलाज करवाने आते हैं जिनका इलाज यहां पर मुफ्त में होता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन तेजी से फैलता है, लेकिन बहुत घातक नहीं होता है.

जानकारी देते महानगर भाउराव देवरस अस्पताल के सीएमएस आरसी सिंह
भाउराव देवरस अस्पताल में 70 बेड आरक्षित हैं. यहां पर जरूरत के मुताबिक मेडिकल पैरामेडिकल की टीम भी मौजूद है. हालांकि करोना की दूसरी लहर में इसे कोविड-19 अस्पताल नहीं बनाया गया था. इस बार अगर करोना की स्थिति भयावह होती है तो सीएमएस आरसी सिंह सरकार से आग्रह करेंगे कि सरकार भाऊराव देवरस अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दे. जिससे यहां पर लोगों का इलाज आसानी के साथ हो पाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details