उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 25, 2021, 10:23 AM IST

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों का घट रहा रिकवरी रेट, एक्टिव केसों की बढ़ रही संख्या

देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. यूपी में भी लगातार कोरोना वायरस बढ़ रहा है. इस बार डेल्टा के साथ-साथ ओमीक्रोन वैरिएंट भी है. सरकार ने भी मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

लखनऊ:देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रसार तेज हो गया है. यूपी में भी लगातार वायरस बढ़ रहा है. इस बार डेल्टा के साथ-साथ ओमीक्रोन वैरिएंट भी है. ऐसे में दहशत भी डबल है. स्थिति यह है कि मरीजों का रिकवरी रेट घटने लगा है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ने लगी है. सरकार ने भी मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

नवम्बर में 98.7 फीसदी अब 98.6 फीसदी रिकवरी रेट

नवम्बर में यूपी में मरीजों का रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) 98.7 फीसदी रहा. दिसम्बर में यह रेट 98.6 पर आ गया. लिहाजा पहले जहां एक्टिव केसों की संख्या नवम्बर अंत तक 92 के करीब थी. वहीं, अब 236 मरीज हो गए हैं. वर्तमान में कोरोना के मरीज रोजाना अधिक आ रहे हैं. वहीं, डिस्चार्ज कम हो रहे हैं. शनिवार सुबह 10 मरीज नए रिपोर्ट किए गए. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.

पांचवें माह 49 मरीज मिले

यूपी में शुक्रवार को 1 लाख 91 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 49 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया, जबकि गाजियाबाद में दो लोगों में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया.

80 हजार निगरानी समिति अलर्ट, यात्री रहें क्वारंटीन

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आए थे. विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वैरिएंट मिला. एक सैम्पल खराब निकला. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की टेस्ट की गई. इसमें दो में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई. वहीं, निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रख रही है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारंटीन करने के निर्देश जारी किए गए. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू

राज्य में एक्टिव केस की संख्या 236 हो गई. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.

ये जिले हैं कोरोना मुक्त

उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर-खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, बागपत, बदायूं, आजमगढ़, अयोध्या, अमरोहा, औरैय्या कोरोना मुक्त हो गए हैं.

0.01 फीसदी पॉजिटीविटी रेट

मरीजों का पॉजिटीविटी रेट 1.88 फीसदी है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट रही.

यह भी पढ़ें:ओमीक्रॉन का खौफः इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में एक जनवरी से चलेगी ऑनलाइन क्लास

98.6 फीसदी पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 236 हो गई. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी के बजाए 98.6 फीसदी रह गई है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं, 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details