उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: रविवार की सुबह मिले कोरोना के 812 मरीज, ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट - up corona update

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या. यूपी में रविवार को आए कोरोना वायरस के 812 नए मामले. जनवरी में तेजी से बढ़ रहा यूपी का कोरोना ग्राफ.

UP Corona Update
UP Corona Update

By

Published : Jan 9, 2022, 1:15 PM IST

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यूपी में रविवार सुबह कोरोना के 812 नए मरीज मिले हैं. वहीं, यूपी में बीते शनिवार को दो लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए थे. इसमें 6411 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं मेरठ में दो, आगरा में एक, गोरखपुर में एक, लखीमपुर और औरैया में एक-एक मरीजों की जान चली गई. मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.83 फीसदी है.

इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.04 से बढ़कर 1.67 फीसदी हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर की औसत एक फीसदी रही, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट थी.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट


देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 42 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे हैं. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट पाए गए हैं.

निगरानी समिति रखेगी बाहर जाने वालों पर नजर
यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. ज्यादातर में डेल्टा वेरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी कर रही है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 18551 हो गई है. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details