लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की सुबह कोरोना के 35 नए केस मिले हैं. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पहले ट्राएज एरिया में भर्ती कर उनका कोविड टेस्ट होगा. अस्पतालों में ट्राएज एरिया बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. कोरोना टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
बता दें कि प्रदेश में 24 घंटे में 83 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं. इसमें 115 केस मिले हैं. इसमें सर्वाधिक केस नोएडा में 65, गाजियाबाद में 20 मरीज मिले हैं. वहीं, लखनऊ में 17 केस रिपोर्ट किए गए हैं. इस दौरान 29 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 98 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में 86 प्रतिशत वयस्क आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज