उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: प्रदेश में आज मिले कोरोना के 2893 नए पॉजिटिव केस - यूपी में एक्टिव केस

यूपी में गहराता जा रहा कोरोना वायरस (Corona cases in UP) के संक्रमण का खतरा. उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह मिले कोरोना वायरस के 2893 नए पॉजिटिव मरीज. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 60 लाख से अधिक किए जा चुके हैं टेस्ट.

2893 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि
2893 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

By

Published : Jan 16, 2022, 1:01 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस (Corona cases in UP) के संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है. प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 2893 नए मरीज मिले. वहीं, शनिवार को 2 लाख 58 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इसमें 15,795 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे. इस दौरान 5031 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं.

30 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक यूपी में एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95148 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था, अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया था. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 से 93 फीसदी हो गया है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं, 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

यह भी पढ़ें- Dimple Yadav Birthday: कंबल बांटना सपाइयों को पड़ा भारी, 4 नेताओं पर केस दर्ज


एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर हो रहे टेस्ट
बीते 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आए थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में कोरोना ओमीक्रोन वैरिएंट (Corona Omicron Variants) पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 300 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांच चल रही है.

84 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 84,440 हो गई है. इसमें 82 हजार 412 होम आइसोलेशन में हैं. सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी से 6.30 हुई
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.89 फीसदी है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.01 से बढ़कर 6.30 फीसदी हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details