उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना के चार नए मरीज मिले, नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सरकार सतर्क

देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन आ गया है. इस कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. रविवार सुबह प्रदेश में चार नए मरीज मिले. सरकार तीसरी लहर को लेकर सतर्क है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

By

Published : Dec 19, 2021, 12:39 PM IST

लखनऊ: देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन आ गया है. वहीं, मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. रविवार सुबह प्रदेश में चार नए मरीज मिले. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर सरकार सतर्क है. वह दूसरी लहर में हुई भूल को दोहराने के मूड में नहीं है. ऐसे में इलाज की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों में क्या तैयारियां की गई हैं, अब इनकी जांच शुरू हो गई है. इसके लिए राजधानी से अफसरों की टीम गई हैं.

यूपी में कोरोना की संक्रमण दर बढ़ रही है. पिछले चार दिनों में संक्रमण दर 0.008 से बढ़कर 0.013 पहुंच गई है. शुक्रवार को 22 नए कोरोना केस मिले थे. यूपी में शुक्रवार को 1 लाख 71 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं, 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ दो लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. लखनऊ में न्यू हैदराबाद निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी.

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसदी रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर की औसत एक फीसदी रही, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट रही. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 164 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया. वर्तमान में फिर रिकवरी दर 98.7 फीसदी हो गई है.

528 ऑक्सीजन प्लांट शुरू

प्रदेश में बीते शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 144 रह गई. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 528 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:पीजीआई में खुला मेडिटेक पार्क, केजीएमयू में डायबिटिक रेटिनोपैथी सेंटर

कोरोना मुक्त हुए ये जिले

प्रदेश के 38 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर-खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, बागपत, बदायूं, आजमगढ़, अयोध्या, अमरोहा, औरैय्या जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details