उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिकॉर्ड : यूपी में 32 करोड़ से ज्यादा लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

यूपी में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा लगा है. यहां रोज डेढ़ सौ से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. राज्य में शनिवार को टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बनाया गया. पढ़िए ये रिपोर्ट..

etv bharat
यूपी में 32 करोड़ से ज्यादा लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

By

Published : May 14, 2022, 2:42 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा लगा है. यहां रोज डेढ़ सौ से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके चलते राज्य में शनिवार को टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बनाया गया. यूपी ने अब 32 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने का कीर्तमान अपने नाम किया है. यह आंकड़ा देश के अन्य राज्यों में सबसे अधिक है.

17.27 करोड़ से ज्यादा को पहली डोज: यूपी में कुल 32 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है. इसमें पहली डोज 17 करोड़ 27 लाख तो वहीं, 14 करोड़ 42 लाख से अधिक दूसरी डोज लगी है. 15 से 17 साल तक के एक करोड़ 36 लाख किशोरों को पहली जबकि 98 लाख 33 हजार को दूसरी डोज लगी है. इसके अलावा 12 से 14 साल के बच्चों को 61 लाख 51 हजार को पहली और 9 लाख 56 हजार को दूसरी डोज लगी.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण, 6 हजार से ज्यादा बूथ :यूपी में वैक्सीन की डोज लगाने के काम पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैंप और घर-घर वैक्सीन ड्राइव चलाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है. शनिवार को 6,753 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 6,675 सरकारी और निजी 78 केंद्र बनाए गए हैं.

27.85 लाख को बूस्टर डोज : पहले तीसरी डोज तभी लगती थी जब दूसरी डोज लगने के 9 माह या 39 सप्ताह (273 दिन) पूरे हो गए हों. अब तीन माह या 90 दिन के गैप पर लगाई जा सकती है. ऐसे में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है. तीसरी डोज लगाने वालों की संख्या 27 लाख 85 हजार पार कर गई है. राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगना शुरू हुई. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ऊपर उम्र के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जा रही है. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी विवाद: आज पश्चिमी गेट से तहखाने तक सर्वे पूरा, कल मस्जिद के ऊपरी कमरों का सर्वेक्षण

86 फीसदी लोगों को लगी दूसरी डोज:18 साल से ऊपर करीब 15 करोड़ आबादी है. इसमें 100 फीसदी आबादी को पहली डोज लग गई है. अन्य को मिलाकर 16 करोड़ 48 लाख को पहली डोज लगी है. वहीं पहली डोज वालों की तादाद भी काफी ज्यादा हो गई है. दूसरी डोज 12 करोड़ 31 लाख लोगों को लगी है.

लखनऊ में वैक्सीन वैन से मिलेगी गति: लखनऊ में टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ेगी. यहां पहले 96 दिन में पांच लाख डोज लगी. इसके बाद 5 से 10 लाख डोज 45 दिन में लगीं. फिर 10-15 लाख डोज 31 दिन, 15-20 लाख डोज 27 दिन, 20-25 लाख डोज 24 दिन और 25-30 लाख डोज 14 दिन में लगी है. वहीं, अब वैक्सीन वैन का संचालन होगा. यह वैन ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी. इनमें मौके पर ही पंजीकरण कर वैक्सीन लगाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details