लखनऊ: प्रदेश में रविवार सुबह चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं, बदलते मौसम में डेंगू का प्रकोप लगातार बना हुआ है. मौजूदा समय में डेंगू के कहर से बच्चे भी नहीं बच पा रहे हैं. डेंगू की चपेट में 86 नए मरीज आए हैं, जबकि लखनऊ में सुबह दस बजे तक डेंगू के कुल 12 मरीज मिले. बीते शनिवार को 14 नए कोरोना के मरीज मिले थे.
यूपी में 1 लाख 80 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 8 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 32 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. लखनऊ में डेंगू के 32 केस रहे. इस दौरान शाम को अस्पतालों की इमरजेंसी फुल रही.
राज्य में अब एक्टिव केस 98 हो गए हैं. मरीजों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 507 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर असप्तालों को दिए गए हैं.
मरीजों की पॉजिटीविटी रेट 2.06 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी से कम हो गई है. वहीं, मृत्युदर अभी एक फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रही.
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 98 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हो गई है.