लखनऊ:यूपी में कोरोना का प्रसार एक बार फिर तेज होने लगा है. खासकर, दिल्ली से सटे इलाकों में बढ़ते मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा, पॉजिटिव मरीजों का जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट भी होगा. इससे वायरस के वैरिएंट का पता चल सकेगा. इसके अलावा गैर राज्यों से आने वाले लोगों का एयरपोर्ट, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और आगरा एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर कोरोना का टेस्ट होगा.
रविवार को 24 घंटे में 91 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 135 केस मिले. इसमें सर्वाधिक नोएडा और गाजियाबाद में मरीज मिले. इस दौरान 31 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 98 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:pregnancy tips: प्रेगनेंसी में न आने पाए दौरे, समय-समय पर कराते रहें जरूरी जांच
दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले थे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी और 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अब घटकर 0.02 फीसदी पर आ गई है.