उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना केस 21 सौ के पार, जज सहित कई संक्रमित मिले

राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. हालांकि, राहत की बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 2173 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है

कोरोना केस
कोरोना केस

By

Published : Jan 19, 2022, 8:10 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. हालांकि, राहत की बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 2173 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है तो वहीं रिकार्ड 3007 मरीज ठीक हुए. एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा दिया. इसके साथ ही 16823 संक्रिय मरीज हैं.

कोरोना की जद में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. जिला कोर्ट में जज सहित कई वकील और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है दो दिनों में नगर निगम द्वारा सैनिताइजेशन का काम किया जाएगा. वहीं, संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी.

कांटेक्ट ट्रेसिंग में 942 मिले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 942 मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गईं हैं. वहीं, हल्के लक्षण आने पर लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं. इसमें 448 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 193 ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिली है.

कमांड हॉस्पिटल में 76 पॉजिटिव

कमांड हॉस्पिटल में 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ऑपरेशन से पहले 66 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. 27 हेल्थ केयर वर्कर में भी वायरस की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें:न्यायिक अधिकारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद न्यायालय दो दिनों के लिए बन्द

यहां मिले संक्रमित

चिनहट में सबसे ज्यादा 399 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं. अलीगंज में 379 लोग पॉजिटिव मिले हैं. आलमबाग में 361 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सिल्वर जुबली हॉस्पिटल के तहत लिए गए नमूनों में 254 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इंदिरानगर में 233 लोग संक्रमित मिले हैं. सरोजनीनगर में 180 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details