लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण लगता दिख रहा है. डेढ़ माह बाद दैनिक संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है. वहीं, सोमवर सुबह 925 नए केस मिले. दो मरीजों की मौत हो गई है.
रविवार को 24 घंटे में 1 लाख 87 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 1432 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. साथ ही 2481 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 19 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.
केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अब घटकर 0.95 फीसदी पर आ गई.