उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: सोमवार सुबह मिले कोरोना के 2301 नए मरीज - उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 2301 नए कोविड के मामले दर्ज हुए. बीते रविवार को 2 लाख 57 हजार 694 कोरोना टेस्ट किये गए थे, जिसमें 17,185 नए कोरोना पॉजिविट मिले थे.

UP Corona Update
UP Corona Update

By

Published : Jan 17, 2022, 9:51 AM IST

लखनऊ:प्रदेश में सोमवार सुबह 2301 नए कोविड के मामले दर्ज हुए. प्रदेश में सैंपलिंग जारी है और भारी संख्या में लोग कोविड संक्रमित आ रहे हैं. वहीं बीते रविवार को 2 लाख 57 हजार 694 कोरोना टेस्ट किये गए थे, जिसमें 17,185 नए कोरोना पॉजिविट मिले थे. जबकि 8,802 लोग डिस्चार्ज होकर कोरोना मुक्त भी हुए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि बचाव से अच्छा और कोई उपाय नहीं है. लोग सावधान रहें और सावधानी बरतें. हर जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है, ताकि स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण मुक्त रहे.

बीते 30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95148 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 से 93 फीसद रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

प्रदेश में टीकाकरण महाभियान को पूरे एक साल हो चुके हैं. अब तक कोविड टीके की 22 करोड़ 89 लाख डोज लगाई जा चुकी है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. 30 जिलों में 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज मिल चुकी है, जबकि गौतमबुद्ध नगर सहित 05 जिलों की पूरी वयस्क आबादी टीके की पहली डोज की सुरक्षा प्राप्त कर चुकी है.

93.21 प्रतिशत लोगों ने ली टीके की पहली डोज

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 58.28 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिन तक 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 37 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 3 लाख 87 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनसे संपर्क-संवाद बनाकर उन्हें टीकाकवर दिलाएं जाएंगे.

एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप पर हो रही जांचें


बीते 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 300 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details