लखनऊ: शहर में अब कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बेहद कम हो गई है. बीते शनिवार को सौ से भी कम 95 मरीज संक्रमित आए थे. तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सौ से कम हुई. वहीं, संक्रमण के कारण अब किसी मरीज की मौत नहीं हो रही है. शहर में कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम हो गई है. शनिवार को महज 0.95 प्रतिशत मरीज ही संक्रमित पाए गए.
पिछले बीस दिनों में शहर में 90 फीसदी संक्रमण दर कम हो गई है. 30 जनवरी को 9 फीसदी मरीज संक्रमित मिले थे. ठीक बीस दिन बाद यह एक फीसदी से भी कम है. वहीं, आरटपीसीआर जांच में भी कम संक्रमण की पुष्टि हो रही है. बीस दिन पहले जहां आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण दर 14 फीसदी मिल रही थी वहीं, शनिवार को यह दर घटकर महज डेढ़ फीसदी आ गई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि शहर में हर दिन बारह हजार से अधिक मरीज की जांच की जा रही है. इसमें आधे से ज्यादा सैंपल आरटपीसीआर जांच के लिए जा रहे हैं. फरवरी की शुरुआत होते ही संक्रमण दर तेजी से नीचे आना शुरू हो गई थी. तीन फरवरी को यह पांच फीसदी तक पहुंच गई थी. इसके बाद पांच फरवरी को 4 और आठ फरवरी को 3 फीसदी संक्रमण दर रही. पिछले तीन दिन से यह दर एक फीसदी से कम है.