लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस फिलहाल काबू में है. वहीं डेंगू बेकाबू बना हुआ है. गुरुवार सुबह कोरोना के 8 नए मरीज मिले. वहीं डेंगू के 70 केस पाए गए. अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
बुधवार को 1 लाख 80 हजार कोरोना टेस्ट हुए. इसमें 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 7 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
139 एक्टिव केस बचे, 499 ऑक्सीजन प्लांट
राज्य में अब एक्टिव केस 139 रह गए. मरीजों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में से 499 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर असप्तालों को दिए गए.
ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 60 के करीब जिलों में 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला. वहीं अयोध्या, बदायूं, अलीगढ़, आजमगढ़, अमरोहा, अमेठी, अमरोहा, बागपत ,बलिया, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी ,कुशीनगर ,लखीमपुर-खीरी ललितपुर, महाराजगंज ,महोबा ,मथुरा ,मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ ,रायबरेली, रामपुर ,संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सीतापुर ,उन्नाव, सुल्तानपुर और वाराणसी कोरोना मुक्त हो गए हैं.