उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: कोरोना के 619 नए मरीज मिले और 1642 हुए स्वस्थ्य - अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. यूपी में शुक्रवार को 619 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा 45 जनपदों में दस से कम केस हैं.

यूपी में कोरोना के 619 मरीज
यूपी में कोरोना के 619 मरीज

By

Published : Jun 11, 2021, 9:09 PM IST

लखनऊ: यूपी में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. वायरस के प्रसार में लगातार गिरावट आ रही है. प्रदेश में शुक्रवार को 619 नए मरीज मिले. इस दौरान 45 जनपदों में दस से कम कोरोना के मरीज मिले हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार टेस्ट किए गए. इस दौरान 619 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 74 मरीजों की वायरस से जान चली गई. शुक्रवार को 1642 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 11,127 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें से 5 हजार होम आइसोलेशन में हैं.

3 फीसद है पॉजिटीविटी रेट
शुक्रवार को मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.3 फीसद है, वहीं मृत्युदर अभी 1.3 फीसद के ऊपर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:देश की जनता को गुमराह करना चाहती है भाजपाः ओमप्रकाश राजभर


98.1 फीसद रिकवरी रेट कायम
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 11 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी. अब वर्तमान में रिकवरी रेट 98.1 फीसद हो गई है.

45 जनपदों में 10 से कम मरीज मिले
कौशाम्बी, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, फतेहपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, में कोरोना केस शून्य रहे. वहीं 45 जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं. 23 जिलों में डबल डिजिट केस रहे. इसके अलावा लखनऊ में मार्च के बाद 49 मरीज मिले और एक की मौत हो गई.

यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस 6.4 लोग, कर्नाटक में 11.5,केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12.8,आंध्र प्रदेश में 11.4 के सापेक्ष यूपी में 30. 5 लोगों के टेस्ट किए गए. यह डब्लूएचओ के मानक से ज्यादा हैं.

1 दिन में 4 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

प्रदेश में 1 दिन में 4 लाख 28 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी. अब तक कुल 2 करोड़ 19 लाख लोगों को डोज़ लग चुकी है. इसमें 40 लाख डोज़ 18 से 44 वर्ष के लोगों को डोज लगी है. 1 करोड़ 80 लाख डोज 45 से 60 वर्ष के लोगों को लगी है. माह के अंत तक 10 लाख रोज डोज लगेगी. जुलाई से तीन माह में 10 करोड़ डोज लगेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details