लखनऊ:राज्य में कोरोना का संक्रमण घट रहा है. शनिवार को मार्च के बाद दो सौ से कम मरीज मिले. वहीं, प्रयागराज के बाद लखनऊ में सबसे अधिक 10 मौतें हुईं हैं. शनिवार को यूपी में 24 घंटे में 2 लाख 66 हजार 957 टेस्ट किए गए. इस दौरान 173 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. यूपी में 40 मरीजों की मौत हो गई. 59 दिन से कोरोना के केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 328 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 3,423 एक्टिव केस रह गए हैं.
0.1 फीसद रहा पॉजिटीविटी रेट
मरीजों का पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी रहा है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसदी रह गया है, वहीं मृत्युदर अभी एक फीसदी बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसदी रहा.
रिकवरी रेट 98.5 फीसदी