लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए नेपाल सीमा से सटे जनपदों में अलर्ट जारी किया है. यहां से आने-जाने वाले लोगों का टेस्ट किया जाएगा. साथ ही पॉजिटिव आने पर आइसोलेट करने की सलाह दी गई. वहीं, जून में तय लक्ष्य एक करोड़ से 19 लाख अधिक को टीका लगाया गया.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक गुरुवार को 2 लाख 67 हजार 658 के करीब टेस्ट किए गए. इस दौरान 163 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और 4 संकर्मित मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 260 लोगों ने कोरोना वायरस को हराने में सफलता पाई है. प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 2,671 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं, यूपी में कोरोना के मैनेजमेंट को ऑस्ट्रेलियाई एमपी कैरी ने सराहा हैं. उन्होंने ब्रिटेन व यूपी के कोरोना मैनेजमेंट की तुलना की है. जिसमें ब्रिटेन में बढ़ रहे केस को लेकर आईवर मेक्तिन दवा की उपयोगिता पर भी ट्वीट किया.
22 जिलों में नहीं मिले मरीज
वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 51 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज पा गए हैं. वहीं लखनऊ में सर्वाधिक 14 केस मिले. मार्च बाद दूसरे दिन भी लखनऊ में मरीजों की मौत जीरो रहीं. वहीं, मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.06 फीसद रह गई है और मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.