लखनऊ:यूपी में गुरुवार को 1 लाख 76 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 12 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इस काल में 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ एक लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.इनमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
राजधानी लखनऊ में न्यू हैदराबाद निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली. इस दौरान उसकी हिस्ट्री ली गई तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. वह कई शादी में शामिल हो चुकी है. ऐसे में हेल्थ टीम पिछले 11 दिनों में महिला के संपर्क में आये लोगों की लिस्ट बना रहा है.
98.7 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 157 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.
इसे भी पढ़ें-ओमीक्रोन से निपटने के लिए फ्रांस ने ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की