लखनऊ : उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध कमेटी के निर्वाचन की प्रक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के छोटे भाई जितेंद्र बहादुर सिंह कोऑपरेटिव बैंक के सभापति चुने गए हैं. मनीष साहनी उपसभापति चुने गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने सभापति एवं उपसभापति सहित अन्य सदस्यों को बधाई दी है.
कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार अपना कब्जा जमा रही है. पहले समाजवादी पार्टी का कोऑपरेटिव में आधिपत्य रहता था. अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार कोऑपरेटिव बैंकों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता निर्वाचित हो रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध कमेटी के निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ की उपस्थिति में पूरी हुई. जिसमें गोरखपुर निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह सभापति एवं लखीमपुर खीरी निवासी मनीष साहनी उपसभापति चुने गए हैं. प्रबंध कमेटी के अन्य सदस्यों का निर्वाचन पहले ही हो गया था.