लखनऊ: आज से शुरू हो रहे विधान परिषद के मानसून सत्र में योगी सरकार को कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस के तीखे हमलों का जवाब देना पड़ेगा. विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार की कार्यशैली जिम्मेदार है.
उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा और विधान परिषद का मानसून सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. बुधवार को एक बयान जारी कर विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आए दिन उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की वारदात हो रही हैं, महिलाओं और बच्चों के साथ अमानवीय और दुर्दांत तरीके से अपराध को अंजाम दिया जा रहा है, सब की वजह कहीं न कहीं योगी सरकार की कार्यशैली है.