उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिपं चुनावः बीजेपी की जीत पर बीएसपी और कांग्रेस में ट्विटर वार - zila panchayat adhyaksh chunav 2021

उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव (Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021) में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की. बीजेपी की इस सफलता पर यूपी कांग्रेस ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि BSP में B का मतलब बीजेपी है.

मायावती और प्रियंका गांधी.
मायावती और प्रियंका गांधी.

By

Published : Jul 4, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 2:19 PM IST

लखनऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के परिणाम के बाद जहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हैं वहीं चुनाव में भाग न लेने वाली कांग्रेस और बीएसपी का अलग ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करके बीएसपी को बीजेपी की B पार्टी करार दिया. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि BSP में B का मतलब बीजेपी है.

कांग्रेस के ट्वीट पर मायावती का पलटवार

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के ट्वीट पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि खुद ऑक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का ये कहना कि बीएसपी के 'बी' का मतलब 'बीजेपी' है ये घोर आपत्तिजनक है. जबकि बीएसपी के 'बी' का मतलब बहुजन है, जिसमें एससी, एसटी और ओबीसी के अलावा धार्मिक अल्पसंख्यक और उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं. जिसकी संख्या ज्यादा होने की वजह से वे बहुजन कहलाते हैं. जबकि कांग्रेस के 'सी' का मतलब वास्तव में 'कनिंग' पार्टी है. जिसने केंद्र और राज्यों में अपने लम्बे शासनाकाल तक सरकार बनाने के बावजूद इन्हें लाचार और गुलाम बनाकर रखा. जिसके बाद बीएसपी बनाई गयी और तब उस समय बीजेपी केंद्र और राज्यों की सत्ता में कहीं नहीं थी.

बीएसपी और कांग्रेस में ट्विटर वार

गौरतलब हो कि बीएसपी ने पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद बीजेपी का सीधा सामना समाजवादी पार्टी से हुआ. जहां बीजेपी ने 75 जिलों में 67 जिले जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बता दें, बसपा के जिला पंचायत सदस्य सूबे के कई जिलों में किंगमेकर की भूमिका में थे. ऐसे में मायावती की घोषणा से यूपी के कई जिलों में बीजेपी के जीत की सियासी राह आसान मानी जा रही थी. यही वजह है कि विपक्षी दल मायावती पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव (Uttar Pradesh Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021) में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में से 67 जिलों में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्षों की जीत हुई है. वहीं, समाजवादी पार्टी को 5, राष्ट्रीय लोक दल को 1 और 2 निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर सके हैं.

बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है. यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रतिजन विश्वास का प्रकटीकरण है. सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विजयी सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई. आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.’

इसे भी पढे़ं-अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, सपा जीते तो उनकी मेहनत, हम जीतें तो...

Last Updated : Jul 4, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details