लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर हो चुकी है. संक्रमित मरीजों की संख्या एवं संक्रमण से हो रही मौतें उसकी व्यापक भयावहता का स्पष्ट संकेत देती है. इसके बावजूद फर्जी जांच और झूठे आंकड़ों के बल पर भाजपा की योगी सरकार उप्र में ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं पर पर्दा डालने का काम कर रही है. यह सीधे-सीधे प्रदेश की जनता के जीवन के साथ बड़ा विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि प्रचारजीवी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जले पर नमक छिड़कने जैसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं.
'सरकार सो रही कुम्भकर्ण की नींद'
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. वर्तमान के आंकड़े ठीक नहीं हैं. प्रदेश में टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए कोई बड़ा सरकारी अभियान न चलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना से संक्रमितों और मौतों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है और सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है. प्रदेश में स्थिति यह हो गई है कि शवदाह गृहों पर लम्बी लाइनें लगी हैं. जिससे परिजनों को अस्पताल की दुर्दशा के बाद अंतिम संस्कार के लिए भी चालीस-चालीस घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत