उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी यूपी में कांग्रेस की सरकार: अंशू अवस्थी - कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने राज्य में 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी

By

Published : Jun 6, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि आज भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व बैठकों का इवेंट कर रहा है. साढ़े चार साल हो गए सरकार बने. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को उत्तर प्रदेश की याद नहीं आई, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने तानाशाही और अहंकारी रवैये और गलत नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश को बर्बादी की तरफ ले जा रहे थे.

2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी यूपी में कांग्रेस की सरकार:अंशू अवस्थी

'उत्तर प्रदेश में जलाई जा रही थीं बेटियां'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस समय भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को याद नहीं आई, जब उत्तर प्रदेश का नौजवान सड़क पर रोजगार मांग रहा था और बदले में पुलिस उसे लाठी, मुकदमे और जेल भेज रही थी और प्रदेश की बेटियां जलाई जा रही थीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान सड़कों पर संघर्ष कर रहा था, तब याद नहीं आई बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को. उस समय कहां था बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व ? जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए, प्रदेश के नौजवानों के रोजगार के लिए, उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए, उत्तर प्रदेश की बहू बेटियों के लिए बीजेपी सरकार को अपने सुझाव दे रहीं थीं. उस समय अहंकारी मुख्यमंत्री ने उन सुझावों को नहीं माना. यदि उन सुझाव को मान लिया होता तो आज राज्य की इतनी बुरी हालत नहीं होती.


इसे भी पढ़ें:यूपी में पक रही सियासी खिचड़ी, राधा मोहन ने अब विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात


'मुख्यमंत्री के सिर पर ठीकरा फोड़ कर बचना चाहती है भाजपा'

अंशू अवस्थी ने कहा, आज जब चुनाव आ गया है तो सिर्फ आदित्यनाथ के सिर पर ठीकरा फोड़कर भाजपा बचना चाहती है. उत्तर प्रदेश के लोग बीजेपी की असलियत जान चुके हैं. सिर्फ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर ठीकरा फोड़कर बीजेपी के पाप धुलने वाले नहीं. प्रदेश के लोगों ने बीजेपी सरकार के पापों का हिसाब करने का मन बना लिया है. राज्य में 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश पुनः विकास और रोजगार के पथ पर आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details