लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों के बढ़ने पर योगी सरकार की आलोचना की. उन्होंने अपने बयान में कहा कि महिलाएं किसी भी स्तर पर सुरक्षित नहीं है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के 56011 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से 11202 मामले अपहरण 4246 मामले बलात्कार के और 676 सामूहिक बलात्कार के मामले थे. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार योगी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी किया बयान. ये भी पढ़ें: प्रदेश के स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा प्रधानमंत्री का 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम
पार्टी के प्रवक्ता अनूप पटेल ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध मामले में योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का कार्यकाल बढ़ाने जा रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि जिस रफ्तार में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. ऐसे में योगी सरकार क्या डीजीपी का सेवा विस्तार कर उन्हें महिलाओं के खिलाफ अपराध कम न करने का इनाम दे रही है.