लखनऊ: कांग्रेस के गालीबाज नेता का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शहर अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की है. देर रात उन्होंने आदेश जारी कर बुलंदशहर के शहर अध्यक्ष कुंवर तारिक अली को पद से हटा दिया है.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने गालीबाज नेता को पद से हटाया, वीडियो हुआ था वायरल - बुलंदशहर कांग्रेस नेता तारिक अली
यूपी के बुलंदशहर जिले का एक वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक कांग्रेस पार्टी के नेताओं को गाली देते हुए दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में दिख रहा युवक बुलंदशहर कांग्रेस का शहर अध्यक्ष कुंवर तारिक अली है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने उसे पद से हटा दिया है.
वायरल वीडियो में पार्टी का ये शहर अध्यक्ष इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था. इतना ही नहीं बुलन्दशहर का एनएसयूआई का अध्यक्ष रह चुका तारिक संगठन के लिए भी गाली देता हुआ वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है.
दिल्ली में की थी प्रियंका से मुलाकात
कांग्रेस पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से दिल्ली में तारिक अली को मिलवाने में सचिव संदीप सिंह का हाथ रहा था. उन्हीं की वजह से उसे बुलंदशहर का शहर अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था, लेकिन यह वीडियो वायरल होने के बाद तारिक अली का पद कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने छीन लिया. अब पार्टी बुलंदशहर में नया शहर अध्यक्ष नियुक्त करेगी.