लखनऊ: यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ छल कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश में भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी और लगातार गिरती अर्थव्यवस्था से प्रदेश के युवाओं का भविष्य खतरे में है, जिससे छात्र व युवा हताश और निराश हैं. ऐसे समय योगी सरकार की नई नियुक्तियों को पहले 5 साल संविदा पर रखे जाने का प्रस्ताव लाया जाना यूपी के छात्र-छात्राओं और युवा वर्ग के साथ अन्याय है.
अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश की योगी सरकार नए रोजगार सर्जन के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जिन युवाओं को हसीन सपना दिखाकर वह सत्ता में आए थे, आज उन्हीं के साथ वह ऐतिहासिक छल कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बोले, रोजगार और युवा विरोधी है योगी सरकार - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर योगी सरकार युवाओं से साथ छल कर रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर रोजगार विरोधी और युवा विरोधी होने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि जब युवा रोजी-रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है, रुकी हुई परीक्षाएं कराने, अटकी भर्तियां घोषित करने की मांग करता है तो भाजपा के नेता कुत्ता पालने, खिलौना बनाने और पकौड़ा बनाने की सलाह देते हैं.
इससे साफ होता है कि भाजपा नेतृत्व को शिक्षा और युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के छात्र और नौजवानों के लिए बेरोजगारी और चौपट अर्थव्यवस्था के विरोध में ताली, थाली बजाकर विरोध दर्ज कराने का अभियान चलाया गया था. इसे युवाओं और छात्रों का भरपूर समर्थन मिला. उस विरोध प्रदर्शन के दर्द को समझने और निस्तारित करने के बजाए इस तरह के फैसले देने का मतलब साफ है कि मौजूदा सरकार रोजगार विरोधी और युवा विरोधी है.